दश रूपये की मांग पर कसाई पिता ने अपनी ही बेटी का गला घोंट कर उतारा मौत के घाट:-
———————————————————–
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज- जौनपुर
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर अकबरपुर गांव में बुधवार को ननिहाल में शादी समारोह में आई 10 वर्ष की बच्ची का घर से कुछ दूरी पर शव मिला था| पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कड़ाई से पूछताछ करने के बाद पिता अपनी बेटी की हत्या करने की बात कबूल की| पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया|
आजमगढ़ सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली निवासी रिंकू सोनकर अपनी बेटी रागिनी सोनकर (10 )बर्ष एवं पत्नी मधु सोनकर के साथ सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर अकबरपुर गांव में बुधवार को अपनी ससुराल आया था इसी शाम शादी समारोह के कार्यक्रम में उसकी बेटी रिंकू अपने पिता से दश रूपये बार-बार मांग रही थी लेकिन रिंकू के पास केवल घर लौटने का ही किराया बचा था| इसलिए वह पैसा देने के लिए मना कर रहा था |बेटी की इस हरकत से रिश्तेदारों के सामने उसकी बेइज्जती हो गई जिससे वह अपनी बेटी से काफी नाराज था जयमाल कार्यक्रम के बाद घर के बगल बने छप्पर में प्लास्टिक को जलाकर उसने अपनी बेटी की गर्दन व शरीर के कुछ हिस्से को अध जला कर दिया इसके बाद रागिनी के जूते के फीते से गर्दन कसकर मौत के घाट उतार दिया | इसके बाद शव को घर से 50 मीटर की दूरी पर बने एक खाली प्लॉट पर फेंक दिया |परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बृहस्पतिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया था जिसमें गला घोट कर व दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई थी |जिसके बाद पुलिस का शक और भी बढ़ गया पिता रिंकू सोनकर से कडा़ई से पूछताछ किया तो उसने सारी घटना को कबूल लिया |प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि आरोपी पिता रिंकू सोनक