पंकज सिंह बनाये गये कोटेदार संघ के तहसील अध्यक्ष
जौनपुर : जनपद जौनपुर के नगर स्थित मंदाकिनी रेस्टोरेंट में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डी

लरशिप संगठन (कोटेदार संघ) की एक सांगठनिक बैठक जिला अध्यक्ष हरसु सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

उक्त बैठक में मुख्य अतिथि रूप में प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी एवं जनपद जौनपुर के कार्यकारी जिला अध्यक्ष दयाशंकर निगम एवं जौनपुर संघ के कोटेदार पदाधिकारी बंधुओ की उपस्थिति में सदर तहसील विकास खंड सिकरारा के चाॅदपुर निवासी कोटेदार पंकज कुमार सिंह को कोटेदार संघ का सदर तहसील अध्यक्ष सर्व सहमति से मनोनीत किया गया।
Post Views: 175
Kia will carefully evaluate the results of the new IIHS test procedure, along with the results of all other tests, as part of its commitment to continuous improvement in occupant protection priligy seratonin Lower BP With a Surrogate Outcome