*दो गांवों में सीओ का छापा,तोड़ी अवैध शराब भट्ठी*
==============================
दिव्या तिवारी
संवाददाता तीखी आवाज सुल्तानपुर
रविवार 05 नवम्बर 2023
___________________________________
सुलतानपुर- एसपी सोमेन वर्मा के आदेश पर सीओ बल्दीराय व थाना हलियापुर पुलिस

टीम ने शनिवार को अवैध शराब के विरूद्ध छापा मारा। मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के डेहरियावा व पूरे मल्लाहन मजरे हलियापुर गांव में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। सूचना के आधार पर सीओ बल्दीराय सौरभ सामंत ने आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के साथ छापा मारा। जिसमें भारी मात्रा में लहन नष्ट की गई है तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। थानाध्यक्ष हलियापुर अंजू मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के डोभियारा व हलियापुर के पूरे मल्लाहन गांव से दो-दो कुंतल लहन बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। यहां कई भट्ठियों को नष्ट किया गया।
buy priligy online Converging evidence points to GTF2I as a major player mediating the cognitive behavioral phenotype associated with WBS and 7DupASD