*जमीनी रंजिश में युवक की पिटाई युवक ने थाना आसपुर देवसरा को दिया प्रार्थना पत्र

आसपुर देवसरा। खेत का मेड बांधने के विवाद में युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया घायल युवक ने थाने पर तहरीर दी है। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के तीबीपुर गांव निवासी बद्री प्रसाद गौड़ ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसी से उसकी जमीन का विवाद चल रहा है। घटना शनिवार सुबह 8 बजे की है जब वह खेत का मेड बांटने गया था प्रार्थी का बेटा कपिल दयाल गंज बाजार में कपड़े की दुकान पर चला गया थोड़ी देर बाद आरोपी अपने चार साथियों के साथ दयाल गंज बाजार में इस्थित दुकान पर पहुंच कर मारपीट शुरू कर दिया दुकान दार के हल्ला गुहार करने पर आसपास के भीड़ ने मौके दो आरोपियों को पकड़ कर पिटाई कर दी बाकी साथी को पीटता देख साथ रहे तीन अज्ञात युवक मौके से भाग निकले दुकानदारों ने पकड़े गए दोनो आरोपी को पुलिस को सौप दिया मारपीट के दौरान कपिल घायल हो गया घायल पिता पुत्र ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने दिया आश्वासन जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी