कोइरीपुर पुलिस चौकी के पास का मामला दबंगों के द्वारा लगाया गया आग कुछ दिनों से विवाद में थी या जमीन
जैसा कि कुमार कमल पप्पू टॉकीज वाले के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई की उनके घर के पास उनकी एक जमीन जिसका विवाद 10 वर्षों के उससे ज्यादा चल रहा है
उस जमीन पर उन्होंने एक मड़ई रखी हुई थी जिसके अंदर गाय बाधते थे अराजक तत्वों द्वारा उनको काफी दिन से परेशान किया जा रहा था और यह कहा जा रहा था कि आप जमीन खाली कर दें नहीं तो आपकी मडई को ढकेल देगे
