*पत्रकार एकता संघ एवं मां धर्मा देवी फाउण्डेशन ट्रस्ट के द्वारा किया गया वृक्षारोपण*

वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया गया वहीं शिक्षा वृक्षरोपण कार्यक्रम के अवसर पर छायादार व फलदार मिलाकर कुल 80 पौधे लगाए गए। दरअसल आपको बता दें

यह लोग रहे मौजूद वही वृक्षारोपण से पर्यावरण प्रदूषित की समस्या दूर होगी इसलिए हम सभी संकल्प ले की अपने अपने हाथों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं तथा उसे संस्कृत रखने का कार्य करेंगे वहीं इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने पत्रकार एकता संघ की सराहना करते हुए कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों का रोपण करना आवश्यक है।साथ ही साथ उनकी देखभाल करना बहुत ही आवश्यक है। मुख्य अतिथि श्री शर्मा जी ने कहा कि वृक्षारोपण महोत्सव सप्ताह 10 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगा इसके अंतर्गत पत्रकार एकता संघ के द्वारा लगभग सभी जनपदों में एक लाख पौधे लगाए जाएंगे। इस मौके पर उपस्थित रहे। प्रदेश मंत्री विशाल सेठ,वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम, वाराणसी मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र नाथ मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार, सन्तोष प्रजापति, शाहिद खान, राकेश शर्मा, मुकेश शर्मा, सिकंदर भारती, कुंवर अंकित सिंह, ब्रह्मानंद शर्मा, नरेंद्र शर्मा, हरिशंकर यादव, विरेन्द्र सिंह, प्रकाश चौहान, सुरेन्द्र शर्मा, सन्तोष कुमार शर्मा, प्रबन्धक सन्तोष कुमार अग्रहरि,उप प्रबंधक राजकुमार अग्रहरि, डायरेक्टर अनूप कुमार सिंह,प्रिन्सिपल बृजेश कुमार गर्ग,अनित झा,अवन पान्डे, हिमांशु पाल, मनीष पटेल, ज्योति वर्मा, रोहित यादव, सेफाली अग्रहरि,सिवानी सिंह, सपना सिंह, जेब्रा फातिमा एवं तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
They also noted the increased risk of gynaecomastia in patients taking spironolactone estimate of 17 more per 1000, and that all of these effect estimates were subject to a high risk of bias likely to underestimate the effect priligy kaufen Leflunomide is contraindicated for use in pregnant women see Contraindications 4
Just want to check the use where buy cytotec without prescription Notably, in Vps39 depleted cells, endosomal maturation is also inhibited 39, likely due to defects in late endosome lysosome fusion