*रामदेव सिंह महाविद्यालय महमूदपुर में बड़ौदा यूपी बैंक द्वारा बृहद चौपाल का किया गया आयोजन*

*शिव पूजन मिश्रा*
*संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर*
विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले रामदेव सिंह महाविद्यालय महमूदपुर, में बड़ौदा यूपी बैंक द्वारा “वृहद चौपाल” का आयोजन ग्राम प्रधान संजय सिंह के नेतृत्व में किया गया. जिसमें बैंक द्वारा किसानों व उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं ऋण, तथा बैंक के बारे में लेनदेन की चर्चा,
डीआरएम श्री राकेश तिवारी द्वारा की गई. इस मौके पर विभिन्न ग्राम सभाओं के तमाम खाताधारक, किसान तथा बहरीपुर, शाहपुर, तियरा ,बैंक प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
Nature 552, 121 125 2017 priligy dosage Moises aKhDUkMYaA 5 20 2022
Tamoxifen is a selective oestrogen receptor modulator and binds to oestrogen receptor as partial agonist or antagonist in a manner depending on target tissue Yeh et al, 2014 priligy online pharmacy