*अज्ञात कारण से लगी आग छप्पर और गृहस्थी सामान जलकर हुए राख*

*अज्ञात कारण से लगी आग छप्पर और गृहस्थी सामान जलकर हुए राख*

 

अशोक वर्मा (लम्भुआ) सुल्तानपुर

चांदा थाना क्षेत्र के गांव बैतीकला शिवाला गांव में शुक्रवार को दोपहर बाद अज्ञात कारण से लगी आग जिसमें तीन छप्पर व गृहस्थी सामान जलकर राख हो गई। लगभग एक घण्टा कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया । मौके पर एनएचआई रोड टैंकर को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई । राजस्व विभाग से हल्का लेखपाल शिवबालक गौतम और हरिश्चंद्र यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित के नुकसान का जायजा लिया।
बैतीकला शिवाला गांव के पीड़ित रामबली यादव पुत्र रामदुलार यादव बताया कि मैं घर से बाहर निकला तो देखा कि आग लगी हुई है। मौके पर ग्रामीणों ने एसडीएम वन्दना पाण्डेय एवं पुलिस चौकी कोइरीपुर वेद प्रकाश शर्मा को सूचना दी गई मौके पर सूचना मिलते पुलिस चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हल्का लेखपाल शिवबालक गौतम और हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि घटना की जांचकर रिपोर्ट विभागीय उच्चाधिकारियों को सौंप दी जाएगी और पीड़ित को सहायता दिलाई जाएगी।
*यदि जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी ने संज्ञान लिया होता*
यह बताना आवश्यक हो गया है कि पूर्व में कई प्रार्थना पत्र वास्ते अग्निश्मन के लिए दिए जा चुके हैं। परन्तु विधानसभा 190 का दुर्भाग्य ही कहें विधायक के लिखने के बावजूद भी तथा समाज सेवी संगठन के आग्रह के बावजूद अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था नहीं की गई अग्निशमन से संबंधित अधिकारी भी मौन और मूकदर्शक बने हुए हैं। किसी बड़ी अनहोनी की आशा उम्मीद में बैठे हैं, जिम्मेवार कब सोचते हैं कब इस पर संज्ञान लेते हैं या राम भरोसे ही है *अब तो राम ही जान बचाए बेड़ा पार लगाए*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *