*प्रतापगढ़ आसपुर देवसरा विकासखंड के अंतर्गत 30 वर्षों से पुलिया विहीन दलित बस्ती, ग्रामीणों में आक्रोश*
*नहर पर खंभा रखकर जान जोखिम में डालकर वर्षों से दलित बस्ती के लोग आने जाने पर मजबूर*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के विकासखण्ड आसपुर देवसरा के ऐलाही गांव की दलित बस्ती में करीब 300 लोग पिछले लगभग 30 वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन कर रहे हैं। बस्ती तक पहुंचने के लिए नहर पर अब तक पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया है।
मजबूरी में ग्रामीणों ने नहर पर खंभे का पोल रख रखा है। जिस पर बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और विद्यार्थी जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं। कई बार लोग फिसलकर गिर चुके हैं। वहीं कुछ ग्रामीण नहर में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। दलित बस्ती में न तो नाली की व्यवस्था है। न ही इंडिया मार्का हैंडपंप लगाए गए हैं और न ही जल जीवन मिशन की पाइपलाइन बिछाई गई है।
नाली न होने से लोग घरों के सामने गड्ढे बनाकर गंदा पानी जमा करते हैं और बाल्टी भरकर दूर फेंकने को मजबूर हैं। निकासी के लिए ग्रामीणों को करीब एक किलोमीटर दूर घूमकर जाना पड़ता है। शौचालय की सुविधा भी बदहाल बताई जा रही है।ग्रामीणों का कहना है कि इन सभी समस्याओं की जानकारी कई बार ग्राम प्रधान ऊषा पत्नी राम आसरे यादव को दी गई। लेकिन उदासीनता और लापरवाही के चलते अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।समस्याओं से नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द नहर पर पुलिया निर्माण सहित अन्य।समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे सभी ब्लॉक मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। ग्रामीणों के प्रस्तावित प्रदर्शन में राजमणि, आशीष, रामसजीवन, रामचरित्र, प्यारेलाल, बाल गोविंद, अमरावती, सुमन, सरस्वती, शिराजी, उर्मिला, सुशीला और चंदा देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहने की बात कही गई है।
