*घने कोहरे में अनियंत्रित सरिया लदी ट्रक पेड़ से टकराई, चालक व दुकानदार की मौत, सात घायल*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुलतानपुर*
विधानसभा 190 लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कुर्मियान चौराहे पर गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दियरा रोड होते हुए लम्भुआ की तरफ जा रही सरिया लदी तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
हादसा इतना भीषण था कि ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 9 बजे दियरा की ओर से आ रही ट्रक संख्या UP42 BT 0044 घने कोहरे के चलते चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई। ट्रक सीधे रामपुर कुर्मियान चौराहे के पास एक पेड़ से टकरा गई।
उसी समय चौराहे पर जलेबी की दुकान लगाए खड़े रोहित पुत्र लालजी अग्रहरि (उम्र 25 वर्ष) निवासी ग्राम नरेंद्रापुर थाना लम्भुआ ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रोहित रामपुर कुर्मियान चौराहे पर जलेबी की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। हादसे में ट्रक चालक अंकित पाल पुत्र शिव बहादुर पाल (उम्र 30 वर्ष) निवासी ग्राम इमलिया थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या की भी ट्रक के केबिन में फंसने से मौत हो गई। चालक के शव को बाहर निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी और क्रेन की मदद लेनी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।
हादसे में जलेबी की दुकान पर मौजूद रोहित की मां राजकुमारी पत्नी लालजी अग्रहरि (उम्र 48 वर्ष) निवासी ग्राम नरेंद्रापुर, श्रीराम पुत्र जगरूप (उम्र लगभग 50–52 वर्ष) निवासी ग्राम नरेंद्रापुर, तथा नंदलाल पुत्र बचई (उम्र 45 वर्ष) निवासी रामपुर कुर्मियान गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ से जिला चिकित्सालय सुलतानपुर रेफर कर दिया गया। इसके अलावा अन्य चार लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज लम्भुआ सीएचसी में चल रहा है।
मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि हम लोग घटना के समय पास में बाजार में ही थे। अचानक तेज आवाज के साथ ट्रक पेड़ से टकराई, जिससे चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही लम्भुआ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया और यातायात को नियंत्रित कराया। पुलिस ने ट्रक मालिक देवनारायण गुप्ता पुत्र
सत्यनारायण गुप्ता निवासी ग्राम तिवारी का पुरवा थाना भीटी जनपद अंबेडकर नगर के संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। तथा विधिक कार्यवाही करते हुए मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
