परम पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु का महा निर्वाण दिवस श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा उमरा प्रतापगढ के तत्वावधान में श्रद्धा एंव भक्तिमय वातावरण के मध्य निम्न कार्य क्रमों के साथ मनाया गया
दिनांक 28/11/2025 प्रातःकाल सफाई एंव श्रमदान, आरती पूजन, सफल योनि का पाठ, अखण्ड दीप प्रज्ज्वलित कर
अघोरानाम् परौ मंत्र:
नास्ति तत्वं गुरौ:परम्
का अखण्ड कीर्तन का शुभारंभ किया गया, जिसका समापन 29/11/2025 को 24 घण्टे बाद आरती हवन, पूजन के साथ किया गया,
मध्याह्न भण्डारा का आयोजन किया गया जो देर शाम तक चलता रहा
शीत ऋतु को देखते हुए गरीब बन्धुओं के मध्य कम्बल का वितरण किया गया
