*गैर इरादतन हत्या के मामले में सिगरामऊ पुलिस ने4 के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज*
*********************
*संवाद *शिवपूजन मिश्रा*
सिंगरामऊ (जौनपुर)।
आहोपुर गांव में पुराने जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में सिंगरामऊ पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी अमरनाथ बरनवाल ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गुरुवार शाम करीब सात बजे गांव के ही वशिष्ठ नारायण गिरी, कनिष्क नारायण गिरी, कृत गिरी और कार्तिकेय गिरी उनके घर पहुंचे और जमीन विवाद को लेकर उनके पुत्र वेद प्रकाश तथा रवि प्रकाश से गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में वेद प्रकाश गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गया।
परिजनों ने तत्काल उसे पीएचसी सिंगरामऊ पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जौनपुर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी सैयद हुसैन मुन्तज़र ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
