*कुशहा बाजार में बाइक ने युवक को मारी टक्कर अस्पताल में भर्ती*
*********************
*संबाद: शिवपूजन मिश्रा*
सिंगरामऊ (जौनपुर)।
कुशहां बाजार में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार अपाची बाइक ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बछाड़ी गांव निवासी अर्जुन सरोज गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाजार में भीड़भाड़ के बीच बाइक काफी तेज रफ्तार से आ रही थी। अचानक नियंत्रण बिगड़ने पर उसने अर्जुन सरोज को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए।
हादसे के बाद बाइक सवार युवक अपनी अपाची छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल अर्जुन को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही सिंगरामऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
