*प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा खबर का हुआ असर संबंधित अधिकारियों ने लिया संज्ञान साफ कराई झाड़ियां*
*नगर वासियों की जगी उमीद देखना है कब बनता है लिंक मार्ग*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत ढकवा के अंतर्गत एन एच 731 फोर लेन बाई पास चैनेज नंबर 180 के सामने झाड़ियां इतनी ज्यादा हो गई थी। रोड से फोर लेन पर चढ़ते वक्त गाड़ियां दिखाई नहीं देती। जिसकी वजह से आए दिन आवारा पशु और यात्रियों की दुर्घटना हो रही है।
जिसकी खबर समाचार पत्र तीखी आवाज व न्यूज़ चैनल पर चली खबर चलने के बाद संबंधित अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लिया और जेसीबी से झाड़ियां को साफ कराया वहीं नगर वाशियों में एक उम्मीद जगी है । जल्द ही लिंक मार्ग भी बन जाएगा । जिसकी शिकायत क्षेत्र वासियों द्वारा परियोजना निदेशक वाराणसी से की गई थी। सर्वे भी हुआ था। कच्चा मार्ग होने के नाते सबसे ज्यादा समस्या बरसात के सीजन में होती है। कई लोग फिसल कर दुर्घटना का शिकार हुए हैं। जबकि सरकार का सख्त निर्देश है। जन समस्याओं को प्राथमिकता के साथ देखा जाए। लेकिन विगत दो वर्षों से इस संबंध में जी.पी.एल से लेकर एन.एच.आई के संबंधित अधिकारियों से कई बार आग्रह किया गया। नगर वासियों का कहना है। झाड़ियों की समस्या से तो निजात मिल गया। देखना है रोड की समस्या से निजात कब मिलता है।
