अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष व मछली शहर के चार बार रहे ब्लाक प्रमुख का निधन

*अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष व मछली शहर के चार बार रहे ब्लाक प्रमुख का निधन*

*********************

*संवाद: माता चरण पांडे*

मछलीशहर, जौनपुर। बटनहित गांव निवासी तहसील अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं मछलीशहर विकास खंड के चार बार प्रमुख रहे 90 वर्षीय केदारनाथ यादव का बुधवार रात उपचार के दौरान प्रयागराज में निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही तहसील अधिवक्ताओं और क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गई।

 

गुरुवार सुबह से ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता और स्थानीय लोग दिवंगत नेता के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करते रहे। बाद में उनके पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए।

 

तहसील सभागार में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हुबेदार पटेल की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित हुई। अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता संघ दो दिनों तक न्यायिक कार्य से विरत रहेगा।

 

शोक सभा में महामंत्री नंदलाल यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *