एनएम ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं को कार ने कुचला

*एनएम ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं को कार ने कुचला*

प्रेम शर्मा

जौनपुर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला के समीप रविवार शाम पांच बजे सड़क पर जाते समय कार ने एनएम ट्रेनिंग सेंटर की चार छात्राओं को कुचल दिया।जिसमें दो गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एनएम ट्रेनिंग सेंटर की चार छात्राएं रोज की तरह रविवार को एक घंटे की अनुमति लेकर बाहर बाजार निकली थीं। जैसे ही वे केंद्र के मुख्य गेट निकल कर सड़क के किनारे से जा रही थी कि शाहगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उन्हें टक्कर मारते हुए कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी छात्राओं को गंभीर चोटें आई। जिसमें दो छात्रा का पैर टूट गया है।

घटना के बाद सिद्दीकपुर बाजार के लोगों ने कार चालक को मौके पर रोक लिया और घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए चारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घायल छात्राओं की पहचान एकता गुप्ता (22)वर्ष निवासी चेतरहा सरपतहा, निकिता(22) वर्ष निवासी भडौरा आजमगढ, सुहानी(21) वर्ष निवासी जोरूखन्ड सोनभद्र और अदिति यादव (23)वर्ष निवासी खालिस मोहम्मदाबाद मऊ के रूप में हुई है। एनएम ट्रेनिंग केंद्र की वार्डन इस पर कुछ बोलने से कतरा रही हैं। लोगों का कहना है कि वार्डन की मनमानी से छात्राएं अनुशासन में नहीं रहती हैं।

इस मामले में थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि दुर्घटना में शामिल कार कब्जे में ले ली गई है और तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *