*अवैध देसी तमंचा एवं जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार*
प्रेम शर्मा
जौनपुर खेतासराय पुलिस ने रविवार देर रात एक युवक को अवैध देसी तमंचा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया| आरोपी आर्म्स एक्ट के तहत चार मुकदमों में वांछित था| उसके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं| थानाध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के निर्देश पर उप निरीक्षक अनिल कुमार पाठक और उनकी टीम ने ढढवारा खुर्द, शाहगंज निवासी भक्कू पुत्र जुमराती को रात करीब 12:36 बजे गोरारी गांव से दबिश देकर पकड़ा | तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध देसी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया|
पुलिस ने मौके पर बरामदगी की प्रक्रिया पूरी कर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उसे न्यायालय में पेश किया| पुलिस के अनुसार आरोपी भक्कू के खिलाफ विभिन्न स्थानों में निम्नलिखित मुकदमे दर्ज हैं- मुकदमा संख्या 232/25 -धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना- खेतासराय!
मुकदमा संख्या- 66/22-धारा 120 बी/468/471 आईपीसी,3/5ए/8गौ हत्या निषेध अधिनियम 11पशु क्रूरता अधिनियम, 25 आर्म्स एक्ट,थाना- खेतासराय!
मुकदमा संख्या- 228/25-धारा3/25 आर्म्स एक्ट, थाना- सराय ख्वाजा!
मुकदमा संख्या- 329/24- धारा 109(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना- शाहगंज! इस गिरफ्तारी अभियान में शामिल पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, उप निरीक्षक अनिल कुमार पाठक, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार यादव, कांस्टेबल बृजेश मिश्रा और कांस्टेबल न्यायाधीश वर्मा शामिल थे|
