ऑपरेशन वज्र के तहत सिंगरामऊ पुलिस ने वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

*ऑपरेशन वज्र के तहत सिंगरामऊ पुलिस ने वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

*********************संवाद:शिवपूजन मिश्रा

सिगरामऊ:-

पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन वज्र के तहत वांछित एवं वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान में सिंगरामऊ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

 

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन, क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक सिंह के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ सैयद हुसैन मुन्तजर के नेतृत्व में थाना सिंगरामऊ की पुलिस टीम ने न्यायालय से निर्गत गिरफ्तारी वारंट के अनुपालन में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

 

उपनिरीक्षक रामसेवक यादव मय हमराह कांस्टेबल विवेक वर्मा एवं कांस्टेबल अरविंद मिश्रा की टीम ने सुबह करीब 9:30 बजे वारंटी अभियुक्त कन्हैया लाल पुत्र फुल्लू निवासी ग्राम घाघरपारा, थाना सिंगरामऊ, जनपद जौनपुर (उम्र लगभग 65 वर्ष) को गिरफ्तार किया।

 

अभियुक्त के विरुद्ध मु.नं. 198/16 रीना बनाम शेखबहादुर, धारा 498ए भादवि एवं डीपी एक्ट, थाना लाइनबाजार, जनपद जौनपुर के अंतर्गत न्यायालय सिविल जज (जूनियर डिवीजन) जौनपुर से वारंट जारी था।

 

गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *