*महिलाओं को किया गया जागरूक — एंटी रोमियो टीम ने बताया सुरक्षा और सरकारी योजनाओं का महत्व*
*********************
*संवाद : शिवपूजन मिश्रा*
*********************
 
थाना सिंगरामऊ क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में एंटी रोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं एवं छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व थाना प्रभारी सैयद हुसैन मुंतजर ने किया।
टीम के सदस्यों ने उपस्थित महिलाओं को सुरक्षा, अधिकारों तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में 112 (पुलिस सेवा), 102 एवं 108 (स्वास्थ्य सेवा), 1090 (वूमेन पावर लाइन), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) और 1930 (साइबर अपराध शिकायत) नंबरों पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है।
कार्यक्रम में एंटी रोमियो टीम ने विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, नशा मुक्ति भारत अभियान तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी।
टीम के सदस्यों ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहिए और अपने अधिकारों को पहचानना आवश्यक है। किसी भी प्रकार की असुविधा या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत पुलिस या हेल्पलाइन नंबरों पर सहायता लेनी चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने मिशन शक्ति अभियान की सराहना करते हुए पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

 
									 
		 
		 
		