नायब तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार के आरोप

*नायब तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार के आरोप*

*********************

*संवाद: माता चरण पांडे*

मछलीशहर (जौनपुर)।

नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव के खिलाफ मछलीशहर तहसील के अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए शुक्रवार को हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। अधिवक्ताओं का आरोप है कि नायब तहसीलदार न्यायालय में ईयरफोन लगाकर और गुटखा खाकर मुकदमों की सुनवाई करते हैं।

 

विवेक श्रीवास्तव वर्तमान में मुंगरा बादशाहपुर और सुजानगंज का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि उनकी कार्यशैली अनियमित है और उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार भी किया है। इसको लेकर तहसील अधिवक्ता संघ ने उनके न्यायालय का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। संघ ने स्पष्ट किया है कि नायब तहसीलदार का तबादला होने तक यह बहिष्कार जारी रहेगा।

 

अधिवक्ताओं ने बताया कि उनके पास नायब तहसीलदार के आचरण से संबंधित वीडियो प्रमाण भी मौजूद हैं, जिन्हें उन्होंने सार्वजनिक किया है। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री को भेजने की तैयारी की जा रही है।

 

हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रूप से अधिवक्ता विपिन मौर्य, हरिनायक तिवारी, पूर्व शासकीय अधिवक्ता संदीप गुप्ता, पूर्व महामंत्री जितेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष सरजू प्रसाद बिंद, आशीष चौबे, अमित सिंह, सुशील तिवारी, अजय सिंह, विनय कुमार मौर्य, राजेंद्र प्रसाद यादव, आलोक विश्वकर्मा, सुरेश चंद मौर्य, शिवप्रसाद मौर्य, महेंद्र मौर्य, अशोक कुमार मिश्र, हरिशंकर सिंह, राजनाथ पाल, रमेश प्रताप सिंह, अरुण पांडेय, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, विकास यादव, प्रमीत कुमार, शैलेश यादव, अनुराग सिन्हा, कमलेश कुमार समेत सैकड़ों अधिवक्ता शामिल हैं।

 

अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में लिखा है कि नायब तहसीलदार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उनके खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *