*शिकायतों की अनसुनी से आहत व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाया*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
खेतासराय थाना क्षेत्र के रुधौली गांव निवासी जंगबहादुर गौतम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया। जंगबहादुर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालने ही वाला था कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया।
सूचना मिलते ही लाइन बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जंगबहादुर को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पूछताछ में जंगबहादुर ने बताया कि उसने जिले के कई अस्पतालों में हो रही भ्रूण हत्या की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर स्थानीय प्रशासन तक की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत के बाद उसे जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं, जिससे परेशान होकर उसने आत्मदाह का कदम उठाया।
इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने बताया कि रुधौली निवासी जंगबहादुर गौतम स्वयं को सामाजिक कार्यकर्ता बताते हैं। उन्होंने कुछ मामलों में शिकायतें की थीं जिनका निस्तारण नहीं हुआ। धमकियां मिलने और कार्रवाई न होने से आहत होकर उन्होंने सोमवार को आत्महत्या का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 
									 
		 
		 
		