बरुआ उत्तरी में अज्ञात कारणों से महिला ने लगाई फांसी

*बरुआ उत्तरी में अज्ञात कारणों से महिला ने लगाई फांसी*

 

अशोक कुमार वर्मा

*लम्भुआ सुल्तानपुर*

विधानसभा लम्भुआ के विकास क्षेत्र चंद अंतर्गत बरुआ उत्तरी गांव की रहने वाली नीलम देवी पत्नी अशोक कुमार निषाद उम्र लगभग 26 वर्ष मैं आज दिन सोमवार को दोपहर लगभग 11:30 बजे घर की छत के पंखे के हुक से नायलॉन की रस्सी के सहारे फांसी लगा

ली और फंदे पर लटक गई छोटा बेटा अतुल निषाद उम्र लगभग 3 वर्ष ने घटना की जानकारी अपने बाबा और दादी को खेत में जाकर दी जहां पर परिजन आलू लग रहे थे घटना की जानकारी देवर रामकेश निषाद ने जारिए दूरभाष 112 पर दी 112 के आने से पहले परिजनों को लगा की नीलम अभी जिंदा है परंतु जब नीलम

को नीचे उतारा गया तो नीलम में किसी भी प्रकार की कोई हरकत नहीं पाई गई 112 की पुलिस आने के बाद मृतका के पिता नंदलाल निषाद निवासी हिंदुआबाद जो करौदी कला थाना अंतर्गत आता है को सूचना दी गई घटना की सूचना पुलिस को 12:32 पर मिली वही मृतका के पति अशोक कुमार निषाद जो रोजी-रोटी कमाने खाने के चक्कर में मोटर वोट पर मछली पकड़ने बाहर मुंबई में रहते हैं संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन वोट पर होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया ग्रामीणों से मिली जानकारी की मृतका नीलम इससे

पहले भी एक बार सिंदूर खा चुकी और एक बार इसी प्रकार फांसी लगाने का प्रयास कर चुकी है घटनास्थल पर नवागत कोतवाली प्रभारी जितेंद्र विक्रम सिंह ने आज ही कोतवाली चाँदा का चार्ज लिया घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल बरुआ उत्तरी के लिए रवाना हो गए घटनास्थल पर पहुंचते ही नायब तहसीलदार अभय राजपाल से संपर्क करते हुए घटना स्थल पर पहुंचने का आग्रह किया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका का मोबाइल कब्जे में लेते हुए छानबीन करने ड्यूटी महिला पुलिस के माध्यम से मृतका की चोटों का निरीक्षण किया और लाश को शव विच्छेदन हेतु पंचनामा भरते हुए शव विच्छेदन गृह भेज दिया पुलिस कारण खोजने में जुटी हुई है पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ पता लगाया जा सकता है परिजनों और ग्रामीणों का रो-रो कर बुरा हाल है समस्त नजदीकी रिश्तेदारी के रिश्तेदार भी गांव पहुंचने लगे और ढांढस देने लगे खबर लिखे जाने तक कोई भी बात नहीं पता लग सकी गांव की स्थिति सामान्य है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *