*खाद्यान्न घोटाले में वांछित तीन कोटेदार गिरफ्तार, ईओडब्ल्यू वाराणसी टीम की कार्रवाई*
*********************
*संवाद:माता चरण पांडे*
लखनऊ/जौनपुर: आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) की वाराणसी टीम ने जौनपुर के चर्चित खाद्यान्न घोटाले में वांछित तीन कोटेदारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दयाशंकर सिंह (ग्राम परियत, थाना बरसठी), लाल बहादुर मौर्य (ग्राम भदरांव, थाना बरसठी) और राकेश कुमार (ग्राम दीनापुर, थाना बरसठी) शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2004-2005 में सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत जौनपुर के बरसठी ब्लॉक में नाली, खड़ंजा, पटरी मरम्मत, सीसी रोड तथा पुलिया निर्माण जैसे कार्यों के लिए मजदूरों को मजदूरी के बदले खाद्यान्न (चावल) दिया जाना था।
लेकिन आरोप है कि संबंधित कोटेदारों ने वास्तविक मजदूरों को खाद्यान्न न देकर फर्जी मस्टर रोल तैयार कर कालाबाजारी के जरिए लगभग 22 लाख रुपये की शासकीय धनराशि का गबन किया। जांच में यह मामला सिद्ध होने पर कुल 22 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिनमें से ये तीन अब तक फरार चल रहे थे।
ईओडब्ल्यू टीम ने आरोपियों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। तीनों को भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय, वाराणसी में पेश किया जाएगा।
