दो घंटे में दो एनकाउंटर, पुलिस के जवान बाल-बाल बचे

*दो घंटे में दो एनकाउंटर, पुलिस के जवान बाल-बाल बचे*

 

*फिरोजाबाद और सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई*

*********************

*संवाद :प्रशांत तिवारी*

*फाइल फोटो: मृतक बदमाश नरेश पंडित*

फिरोजाबाद/सहारनपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार रात मात्र दो घंटे के अंतराल में दो बड़े अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पहला एनकाउंटर फिरोजाबाद में रात करीब आठ बजे हुआ, जबकि दूसरा सहारनपुर में।

*फाइल फोटो: मृतक बदमाश इमरान*

*फाइल फोटो: मृतक बदमाश इमरान*

फिरोजाबाद में हुई मुठभेड़ में पुलिस अभिरक्षा से फरार इनामी बदमाश नरेश उर्फ पंकज पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया। वहीं सहारनपुर में हुई मुठभेड़ में इनामी बदमाश इमरान के सीने में गोली लगी।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सौरभ दीक्षित ने बताया कि नरेश उर्फ पंकज के फरार होने के बाद उसकी तलाश में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गई थीं। देर रात थाना मक्खनपुर क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान हुई मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलियां चलीं, जिसमें नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

मुठभेड़ के दौरान एसपी (ग्रामीण) अनुज चौधरी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर एक गोली लगी, जबकि थाना रामगढ़ प्रभारी निरीक्षक संजीव दुबे घायल हुए।

 

गौरतलब है कि 30 सितंबर को थाना मक्खनपुर क्षेत्र में कानपुर से आगरा जा रही ‘मनी ट्रांसफर कंपनी’ की कार से बदमाशों ने हथियार के बल पर दो करोड़ रुपये की लूट की थी। इस वारदात का खुलासा चार अक्टूबर की रात पुलिस ने छह आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ किया था। मुख्य आरोपी नरेश बरामदगी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।

 

डीआईजी, आगरा परिक्षेत्र ने नरेश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे मुठभेड़ में मार गिराया। वहीं, सहारनपुर में पुलिस और इनामी बदमाश इमरान के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस के जवान बाल-बाल बचे।

 

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *