*फराटा पंखे में करंट उतरने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम*
*********************
*संवाद :ओमप्रकाश मिश्रा*
महराजगंज। क्षेत्र के चारो गांव में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। फराटा पंखे में करंट उतरने से एक नवयुवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि चारो गांव निवासी संदीप कुमार मिश्रा (29) अपनी मां और दो बहनों के साथ हाल ही में बने नए आवास में रह रहे थे। शनिवार को पंखा सीधा करने के दौरान उसमें प्रवाहित करंट की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार व गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
