*प्रतापगढ नगर पालिका टाइपिस्ट पर कारवाइ दाखिल-खारिज में गड़बड़ी के आरोप में निलंबित, जांच समिति गठित*
प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ नगर पालिका परिषद के टाइपिस्ट प्रशांत सिंह को कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार ने निलंबित कर दिया है। प्रशांत सिंह पर दाखिल-खारिज प्रक्रिया में कूट रचना और लापरवाही के आरोप हैं। उनकी कार्यप्रणाली से नगर पालिका के राजस्व को नुकसान पहुंचा है ।कार्यकारी अधिकारी ने प्रशांत सिंह को एमआरएफ सेंटर से संबद्ध कर दिया है। वहां उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। नगर पालिका प्रशासन के अनुसार, टाइपिस्ट की लापरवाही से दाखिल-खारिज जैसे संवेदनशील मामलों में अनियमितता हुई है। प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है। समिति को समयबद्ध तरीके से रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका परिषद में यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है। कर्मचारियों का मानना है कि दाखिल-खारिज मामलों में पारदर्शिता और कड़ी निगरानी आवश्यक है।
