*सर्प दंश से बीएससी छात्रा की मौत, परिवार में मचा कोहराम*
*********************
*संवाद -माता चरण पांडे*
सुजानगंज थाना क्षेत्र के भुइधरा गांव में गुरुवार की देर शाम सांप के काटने से एक बीएससी छात्रा की मौत हो गई। मृतका की पहचान निशाकांत तिवारी की 18 वर्षीय बेटी सेजल कुमारी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सेजल को सांप ने काट लिया था, लेकिन उसने यह बात घरवालों से छुपा ली। काफी देर बाद जब उसे उल्टियां होने लगीं और हालत बिगड़ने लगी, तो परिजनों ने पूछताछ की। तब सेजल ने बताया कि उसे सांप ने काटा है।
परिजन आनन-फानन में बेहोश हो चुकी सेजल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही छात्रा की मौत हो गई।
रात में जब सेजल का शव घर पहुंचा, तो परिवार में कोहराम मच गया। सेजल बीएससी की छात्रा थी और उसकी असामयिक मौत से गांव में शोक की लहर है।