*राजा हरपाल इंटर कॉलेज में भारोत्तोलन प्रतियोगिता 16 सितंबर से*
*आयोजन तिथि 16 17 18 19 सितंबर घोषित*
*********************
*संवाद- शिवपूजनमिश्रा*
सिगरामऊ राजा हरपाल सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित होने वाली69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के आयोजन के लिए हरी झंडी मिल गई है। इसके आयोजन के लिए 16, 17, 18 और 19 सितंबर की तिथि घोषित की गई है। कॉलेज के प्रधानाचार्य डाॅ. आशीष कुमार सिंह ने बताया कि आयोजक मंडल की ओर से प्रदेश के कुल 18 मंडलों की टीमें के भाग लेने की सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि भारोत्तोलन प्रतियोगिता में लगभग
200 बालक और 200 बालिकाओं के साथ 100 टीम कोच व अधिकारियों के आने की सूचना है। बालिका वर्ग और महिला टीम के कोच के रुकने की व्यवस्था इंटर कॉलेज सिंगरामऊ में की गई है। पुरुष वर्ग की टीम के रुकने की व्यवस्था सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर और संग्राम बालिका इंटर कॉलेज बदलापुर में की गई है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन के लिए समिति का गठन किया जा रहा है। सभी समितियों को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।
