*7 सितंबर को भाद्रपद पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण, वाराणसी सहित पूरे भारत में दिखेगा*
*
*आचार्यअरविंद उपाध्याय*
*************************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के दिन रविवार, 7 सितंबर 2025 को लगने वाला चंद्रग्रहण पूरे भारत में देखा जा सकेगा। कर्मकांडी विद्वान अरविंद उपाध्याय के अनुसार वाराणसी व आसपास के क्षेत्रों में ग्रहण का स्पर्श रात 9:57 बजे, मध्य 11:50 बजे तथा मोक्ष 1:27 बजे होगा।
ग्रहण का सूतक काल दोपहर 12:57 बजे से ही प्रारंभ हो जाएगा। इस कारण विद्वानों ने सलाह दी है कि लोग भोजन सूतक से पहले ही ग्रहण कर लें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खाने-पीने की वस्तुओं पर तुलसी दल या कुश रखने से अशुद्धि नहीं लगती।
ज्योतिषीय दृष्टि से यह ग्रहण विशेष माना जा रहा है। 122 वर्षों के बाद महालयारंभ से पहले पूर्णिमा की रात को ऐसा संयोग बन रहा है। विद्वानों का मत है कि शतभिषा नक्षत्र तथा कुंभ राशि के जातकों को चंद्रग्रहण नहीं देखना चाहिए। ग्रहण काल में किसी भी प्रकार का भोजन वर्जित है और भगवान के नाम का जप करना अत्यंत शुभ फलदायी माना गया है।
पूर्वांचल के आस्था केंद्र चौकियां धाम के महंत विवेकानंद पंडा ने बताया कि 7-8 सितंबर की मध्य रात्रि में ग्रहण काल के दौरान रात 9:57 से 1:27 तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। इस अवधि में दर्शन-पूजन पूरी तरह स्थगित रहेगा। शहर से लेकर गांव तक के मंदिरों में भी यही व्यवस्था लागू की जाएगी।
*धार्मिक मान्यताओं और वैज्ञानिक दृष्टिकोण दोनों से यह चंद्रग्रहण महत्वपूर्ण माना जा रहा है।*