*मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का हुआ आयोजन, 254 मरीजों का हुआ इलाज*
**********************संवाद-शिवपूजन मिश्रा*
सिंगरामऊ। रविवार को सिंगरामऊ और जमऊपट्टी प्रा. स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।
सिंगरामऊ केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक वर्मा तथा जमऊपट्टी केंद्र पर डॉ. सुशील कुमार यादव व डॉ. मनीष कुमार मौर्य के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाएं दी गईं।
मेले में दोनों केंद्रों पर कुल 254 मरीजों का इलाज किया गया।
सिंगरामऊ केंद्र पर विभिन्न पद्धतियों के चिकित्सकों द्वारा 243 मरीजों का इलाज किया गया।
जमऊपट्टी केंद्र पर रिमझिम बारिश के चलते अपेक्षाकृत कम लोग पहुँचे, जहाँ समाचार संकलन तक 11 मरीजों का इलाज हुआ।
अधिकांश मरीज सीजनल बुखार, खाँसी-जुकाम, सर्दी और त्वचा रोगों से ग्रसित पाए गए।
इस अवसर पर होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार, महिला चिकित्सक डॉ. पूजा त्रिपाठी, फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय मोना अली तथा स्टाफ नर्स सहित पूरा स्वास्थ्यकर्मी दल मौजूद रहा।