प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा के ठेकेदारों ने निविदा प्रकिया को लेकर जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों से की जांच की मांग

*प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा के ठेकेदारों ने निविदा प्रकिया को लेकर जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों से की जांच की मांग*

*अधिशासी अधिकारी अभिनव यादव और बड़े बाबू प्रशांत सिंह पर लगाए गंभीर आरोप*

अनिल मिश्र

 

प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत ढकवा की निविदा प्रक्रिया एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। पंजीकृत ठेकेदारों ने जिलाधिकारी प्रतापगढ़ सहित उच्च अधिकारियों जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 20 अगस्त 2025 को टेंडर प्रपत्र लेने के लिए जब वे नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे तो शर्तानुसार बैंक में धनराशि जमा करने के बावजूद कई कार्यों के टेंडर प्रपत्र नहीं दिए गए। ठेकेदारों का कहना है कि नगर पालिका परिषद बेल्हा प्रतापगढ़ के लिपिक प्रशांत सिंह, जिन्हें ढकवा नगर पंचायत में कार्य हेतु नामित किया गया है, ने केवल कुछ कार्यों के प्रपत्र दिए जबकि क्रम संख्या 3,4,5,6,7,17 और 18 के टेंडर प्रपत्र देने से इनकार कर दिया। इसकी जानकारी जब अधिशासी अधिकारी को दी गई तो उन्होंने ठेकेदारों को चेतावनी दी कि यदि वे इस तरह “अवरोध” उत्पन्न करेंगे तो पहले से दिए गए प्रपत्र भी निरस्त कर दिए जाएंगे।इसके बाद नगर पंचायत द्वारा पत्र संख्या-242/न.पं ढकवा-2025, दिनांक 20.08.2025 जारी कर कई कार्यों की निविदा स्थगित कर दी गई। ठेकेदारों का आरोप है कि यह कोई पहली बार नहीं है। पूर्व में भी 10 जून तथा 4 अगस्त 2025 को आमंत्रित ई-निविदाओं को अचानक स्थगित कर दिया गया था, जबकि उनमें उन्होंने भागीदारी की थी। ठेकेदारों का कहना है कि नगर पंचायत में निविदाओं की यह मनमानी चहेते ठेकेदारों को कार्य देने और प्रतिस्पर्धा समाप्त करने के लिए की जा रही है, जिससे शासन के धन का दुरुपयोग हो रहा है। इस संबंध में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ठेकेदार और अधिशासी अधिकारी की निविदा संबंधी बात स्पष्ट हो रही है। लेकिन तीखी आवाज न्यूज़ चैनल व सामाचार पत्र इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *