जौनपुर में मनरेगा व पीएम आवास योजना का सोशल ऑडिट शुरू

*जौनपुर में मनरेगा व पीएम आवास योजना का सोशल ऑडिट शुरू*

*********************

*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*

जौनपुर। जिले में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत कराए गए कार्यों का सोशल ऑडिट सोमवार से प्रारंभ हो गया। जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी ने बताया कि सोशल ऑडिट निदेशालय के अनुपालन एवं जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद जनपद के 21 विकास खंडों की 1734 ग्राम पंचायतों का वित्तीय वर्ष 2024-25 में ऑडिट किया जाना है।

प्रथम चरण में 7 विकास खंडों—बदलापुर, बक्शा, बरसठी, धर्मापुर, डोभी, जलालपुर एवं करंजाकला—की 543 ग्राम पंचायतों में 18 अगस्त 2025 से सोशल ऑडिट की प्रक्रिया शुरू की गई है।

सोशल ऑडिट प्रक्रिया के संचालन हेतु 08 बीएसएसी, 31 बीआरपी, 208 टीम सदस्य एवं 39 पर्यवेक्षणीय अधिकारी तैनात किए गए हैं। ग्राम पंचायत सचिव, प्रधान और रोजगार सेवक की उपस्थिति में बीएसएसी व बीआरपी टीम प्रक्रिया को संचालित करेंगे तथा ग्राम सभा द्वारा सोशल ऑडिट किया जाएगा।

ऑडिट पूर्ण होने के बाद ग्राम सभा की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार स्थल पर ही प्रतिवेदन व कार्यवृत्त तैयार किया जाएगा। इसकी एक प्रति ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट पर चस्पा की जाएगी और अभिलेखों में सुरक्षित रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *