*प्रभात फार्मेसी उपजिलाधिकारी गामिनी सिंघला वा खण्ड विकास अधिकारी रिदम आनन्द ने किया वृक्षारोपण*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
प्रभात फार्मेसी कॉलेज कोतवाली देहात स्थित अभियाकला में आज उपजिलाधिकारी गामिनी सिंघला (आईएएस) और रिदम
आनन्द(आईएएस) खण्ड विकास अधिकारी भदैया ने फार्मेसी विद्यालय श्री प्रभात में बतौर मुख्य अतिथि पहुंच कर बिगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण को शुद्ध रखने
का संदेश दिया वहीं विद्यालय की छात्राओं ने पुष्प वर्षा से अपने अतिथियों का स्वागत किया दीप प्रज्वलित करने के उपरांत सरस्वती वन्दना वा माल्यार्पण किया गया, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंघला ने छात्रों को बताया कि हमारा कार्य और आपका कार्य दोनों में कोई फर्क नहीं है हम दोनों पब्लिक के लिए काम करते हैं कहीं ना कहीं जमीनी स्तर से आप लोग भी जुड़े रहते हैं और हम भी जरूर जुड़े रहते हैं जनता से जुड़कर कार्य करना यह हमारे सौभाग्य की बात है हम आप लोगों का धन्यवाद करते हैं

कि आप लोगों ने ऐसे कार्य को चुना है जो पब्लिक सर्विस है संस्थान में उपलब्ध डिप्लोमा इन फार्मेसी का कोर्स विगत दो वर्षों से चल रहा है इस वर्ष संस्थान से शिक्षा लेकर ट्रेनिंग के लिए विभिन्न अस्पतालों में अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया है इस मौके पर प्रथम वर्ष के और द्वितीय वर्ष के छात्र एवं छात्राएं विद्यालय में मौजूद रहे और बढ़-
चढ़कर स्वागत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी विद्यालय प्रांगण में बच्चों द्वारा रंगोली भी बनाई गई वहीं उपजिलाधिकारी ने अपने अभिभाषण में एक बात जरूर कहीं सर्प दंश से यदि कोई परेशान
होता है तो झाड़ फूंक के चक्कर में ना पड़े और स्नेक वेनम इंजेक्शन को लगवाने का जिला स्तर पर अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जहां भी संभव हो वहां पहुंचे और सेवाओं का लाभ ले संस्थान में सीटें पूरी है ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने संस्थान के साथ-साथ मीडिया और छात्र-छात्राओं का भी आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर संस्थान के कोषाध्यक्ष शिवकरन शुक्ला, प्रबंधक सी सच्चिदानंद शुक्ला हुआ हरिओम शुक्ला एवं श्री अनिल कुमार दुबे संरक्षक श्री संतोष कुमार पाण्डेय श्री चंद्र प्रताप सिंह और श्री राम
सिंह की उपस्थित रहे साथ मेंबर प्रिंसिपल जितेंद्र कुमार,आलोक त्रिपाठी,नेहा सुल्तान,दीपक भारतीय ऋषभ शर्मा सानिध्य सिंह एवं अक्षय शुक्ला व अनुराग यादव, आशुतोष पाण्डेय एवं सत्यम त्रिपाठी,भी उपस्थित रहे