*परशुराम प्रवेश द्वार का बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने किया लोकार्पण*
*पार्टी कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय जन रहे मौजूद*
*********************
*संवाद– शिवपूजन मिश्रा*
सिंगरामऊ
जिले की सुल्तानपुर व प्रतापगढ़ सीमा पर स्थित हरिहरपुर में नेशनल हाईवे पर नवनिर्मित परशुराम प्रवेश द्वार का लोकार्पण बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र द्वारा रविवार देर शाम को किया गया।
लोकार्पण आचार्य श्याम शंकर शुक्ला जी द्वारा वैदिक मंत्र के साथ विधिवत पूजन अर्चन के साथ कराया गया। तत्पश्चात ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारीयो को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
श्री मिश्र ने विधानसभा अंतर्गत किए गए कार्यों की सूची लगभग 15 मिनट तक गिनाई। उनका संबोधन देर शाम लगभग 6:30 तक चलता रहा।आपको बता दें कि विधायक श्री मिश्र ने बदलापुर विधानसभा अंतर्गत प्रयागराज शाहगंज मार्ग तथा बदलापुर जौनपुर नेशनल हाईवे पर ही बदलापुर विधानसभा के अंतिम छोर पर भी प्रवेश द्वार की सौगात दे चुके हैं।इस मौके पर कुंवर मृगेंद्र सिंह शिव बाबा, ज्ञानंजय सिंह, वरुण सिंह, सुनील तिवारी, आर. के. उपाध्याय, पंकज सिंह, बद्री प्रसाद मिश्र, राहुल मिश्रा, विनोद तिवारी, वीर बहादुर सिंह, सहित सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सहित क्षेत्रीय जन मौजूद रहे।
