*पल्सर सवार हमलावरों ने कार को रोक कर किया क्षतिग्रस्त मारी गोली, वाराणसी रेफर*
*पुरानी रंजिश का मामला*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
बक्सा थाना क्षेत्र के मई गांव में बीते शाम पुरानी रंजिश के चलते पल्सर बाइक सवार हमलावरों ने कार से जा रहे विपक्षी की कार को रोक कर ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की इस दौरान कार में अगली सीट पर चालक के बगल में बैठे वृद्ध रिश्तेदार की पीठ एवं दाहिने हाथ में गोली लग गई।गोली लगने के बाद कार सवार लोग घायल वृद्ध को नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करतें हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आपको बता देंकि बीते 29 जुलाई को मई गांव निवासी स्वत्रन्त्र कुमार उर्फ मोनू मिश्रा से पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी। मारपीट मामले में मोनू की तहरीर पर विपक्षीयो पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों का चालान न्यायालय भेज दिया था। बीते शाम उक्त गांव निवासी आकाश मिश्रा अपनी कार से जौनपुर गए थे। शहर में ही मौसी के लड़के 66 वर्षीय बरपुर निवासी विजय प्रकाश मिश्र मिल गए। जिन्हें आगे की सीट पर बैठा लिया गया और उन्हें नहर के रास्ते छोड़ने बरपुर उनके घर जा रहे थे उसी दौरान पीछे से पल्सर सवार आधा दर्जन हमलावरों ने कार को ओवरटेक कर रोक कर राड से वाहन पर हमला कर दिया। भाई रिंकू ने
बताया कि कार रुकते ही हमलावरों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ लक्ष्य कर फायरिंग शुरू कर दी। गोली वृद्ध विजय के दाहिने हाथ व कंधे पर लगी। घायल अवस्था में उन्हें सीएचसी बक्सा पहुंचाया गया जहां से उनका प्रथम उपचार कर जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु बीएचयू रेफर कर दिया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही बक्सा थाना प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों की तरफ से अभी तहरीर नही मिली है, हालांकि पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में लग गई है। आपको बताते चलें इन्हीं दो पक्षों के विवाद में महिला से अभद्रता पूर्ण व्यवहार के कारण बक्सा थाने में कार्यरत एक दरोगा को पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने लाइन हाजिर कर दिया था।
