*प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा सीसी रोड के निर्माण के लिए गिरे सामान गिट्टी, बालू में भारी संख्या में मिट्टी की मिलावट*
*मुख्यमंत्री के द्वारा भ्रष्टाचार पर सख्त निर्देश के बावजूद भी सीसी रोड के समान में इतनी बड़ी मिलावट*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत ढकवा के अंतर्गत वार्ड नंबर 14 में एक सीसी रोड का निर्माण हो रहा है। क्षेत्र वासियों द्वारा शिकायत की गई गिट्टी और बालू में भारी संख्या में मिट्टी की मात्रा दिखाई दे रही है।

क्षेत्र वासियों की शिकायत पर पत्रकारों की एक टीम जमीनी हकीकत जानने के लिए बन रहे सीसी रोड का निरीक्षण करने पहुंची। वहां जाकर देखने पर स्तब्ध रह गई। नगर पंचायत ढकवा के ठेकेदारों और अधिकारियों को यह नई तकनीक कहां से मिली जिसमें गिट्टी, बालू, सीमेंट के साथ मिट्टी को भी मिक्स कर के सीसी रोड का निर्माण करने की तैयारी की जा रही है। वहां सीसी रोड के निर्माण के लिए जो सामान गिट्टी और बालू गिरा था उसमें भारी संख्या में मिट्टी मिली थी। अगर इस तरीके के मटेरियल से सीसी रोड का निर्माण होगा। तो रोड कितना दिन चलेगा यह एक चर्चा का विषय है। इस संबंध में जब वार्ड नंबर 14 के सभासद मनोज यादव से बात की गई। उन्होंने बताया। सीसी रोड की निर्माण की जिम्मेदारी नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक त्यागी स्वयं देख रहे हैं। इसके बारे में मुझे कोई विशेष जानकारी नहीं है। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा भ्रष्टाचार और अधिकारियों की लापरवाही पर ताबक तोड़ कार्यवाही की जा रही है। वही नगर पंचायत ढकवा के आला अधिकारियों के नाक के नीचे भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कहीं अधिकारियों की मिली भगत तो नहीं है। देखना है भ्रष्टाचार के इस खेल में आला अधिकारी कब तक आंख बंद किए रहते है। इस संबंध में जिलाधिकारी प्रतापगढ़ शिव सहाय अवस्थी से बात की गई। उन्होंने जांच कराने की बात कही है।
Post Views: 539