*सिगरामऊ क्षेत्र के मेढा ग्राम पंचायत में जन समस्याओं की सुनवाई व समाधान हेतु खुटहन पुलिस द्वारा किया गया जन चौपाल का आयोजन*
*संवाद- शिवपूजन मिश्रा*
सिगरामऊ क्षेत्र के मेढा बाजार अंतर्गत सरकार की मनसा के अनुरूप गांव की समस्याओं के निराकरण हेतु खुटहन पुलिस द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांव की समस्या का गांव में ही निराकरण हेतु जन चौपाल लगाकर थाना प्रभारी खुटहन मुन्ना लाल धुरिया व उनकी टीम द्वारा समस्याओं को सुना गया।
ग्राम पंचायत अंतर्गत कुल 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 6 का मौके पर ही निस्तारण हुआ, बाकी बचे प्रार्थना पत्र न्यायालय से संबंधित थे उन्होंने जिसे सुलह समझौते से निपटाने की बात कही, उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस आपकी हर सेवा के लिए तत्पर है किसी भी आयोजन या कार्यक्रम की सूचना पहले से दें ताकि पुलिस फोर्स उपलब्ध रहे।
क्षेत्रीय जनों से अपराध एवं अपराधियों के बारे में भी उन्होंने जानकारी जुटाई और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की ।ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद उर्फ हुकम यादव तथा भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सत्यदेव सिंह, रमेश सिंह तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष हौसला प्रसाद गुप्ता, रघुनाथ प्रसाद उर्फ मुन्नू यादव समाजवादी सेक्टर प्रभारी, तथा पूर्व उप प्रधान सत्यनारायण जायसवाल ने पूर्व से प्रस्तावित पुलिस चौकी निर्माण के लिए कहा,
सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद नेउपस्थित सभी लोगों को भरोसा दिलाया और कहा कि पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है बस हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है ,इस मौके पर प्रधानाध्यापक समरजीत तिवारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से जहां अपराधों पर रोक लगेगी वहीं जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ेगा, उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से जयप्रकाश तिवारी उर्फ दाढ़ी ,ज्वाला प्रसाद रिटायर अध्यापक, ओमप्रकाश मिश्रा ग्राम रोजगार सेवक संघ अध्यक्ष, देवी प्रसाद गुप्ता, शौकत अली, ओमप्रकाश ,राहुल जायसवाल, अरुण जायसवाल ब्यूरो तीखी आवाज, डॉक्टरअरुण निषाद, नन्हे बरनवाल, नितिन उपाध्याय, चंदा शर्मा सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
