*प्रतापगढ़ पट्टी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*
*जमीनी विवाद में की थी हत्या*
प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली के महोखरी गांव में जमीनी विवाद ने एक परिवार को जेल पहुंचा दिया। पुलिस ने रिटायर्ड सेक्रेटरी रविन्द्र दुबे, उनके दो इंजीनियर बेटों अविनाश और अवतंस दुबे तथा एक महिला को गिरफ्तार किया है।घटना 8 मई की सुबह की है। अमन जेसीबी से विवादित जमीन पर गड्ढा खोद रहा था। रविन्द्र ने इसका विरोध किया। इसके बाद घर से लाइसेंसी बंदूक लेकर रविन्द्र और उनके बेटे ने अमन पर गोली चला दी। साथ ही अमन की चाची सरिता को भी गोली मार दी। अमन की मौके पर मौत हो गई, जबकि सरिता का इलाज चल रहा है।पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक, एक अवैध तमंचा, तीन मोबाइल फोन और कार बरामद की है। आरोपी परिवार आर्थिक रूप से संपन्न था। अविनाश नोएडा की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जबकि अवतंस प्रयागराज के पावर प्लांट में इंजीनियर है। परिवार की मासिक आय लगभग 2 लाख रुपए थी। कैलाश और रविन्द्र दुबे के बीच यह जमीनी विवाद कई सालों से चला आ रहा था।