*प्रतापगढ़ के युवाओं ने रचा इतिहासः अन्नपूर्णा मिश्रा IAS और सौम्य शर्मा ने UPSC में हासिल की सफलता*

*प्रतापगढ़ के युवाओं ने रचा इतिहासः अन्नपूर्णा मिश्रा IAS और सौम्य शर्मा ने UPSC में हासिल की सफलता*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ के लिए गौरव का क्षण है। जिले के दो होनहार युवाओं ने UPSC परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।जहनईपुर की अन्नपूर्णा मिश्रा का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में हुआ है। वे स्वर्गीय गुलाब मिश्रा की पुत्री और युवा क्रांति परिवार के राहुल मिश्रा अनजाना की भतीजी हैं। जहनईपुर की अन्नपूर्णा मिश्रा का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में हुआ है। वे स्वर्गीय गुलाब मिश्रा की पुत्री और युवा क्रांति परिवार के राहुल मिश्रा अनजाना की भतीजी हैं।सौम्य शर्मा ने UPSC परीक्षा में 218वीं रैंक हासिल की है। वे श्री भट्ट ब्राह्मण सभा प्रतापगढ़ के संरक्षक और पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सुरेन्द्र शर्मा के बड़े पुत्र हैं। सौम्य वर्तमान में दिल्ली में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।इन दोनों प्रतिभाओं की सफलता से पूरे जिले में खुशी की लहर है। लोग एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दे रहे हैं। समाजसेवियों और शिक्षकों ने दोनों के परिवारों को बधाई दी है। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *