*डकाही बाईपास पर मटके में यात्रियों और जनता जनार्दन के लिए बच्चों ने की प्याऊ की व्यवस्था*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
डकाही और परसरामपुर के बच्चों ने डकाही बाईपास पर आम जनता और यात्रियों को हीट बेब से बचाने के लिए मानवता का बखूबी निभाने का एक छोटा प्रयास बच्चों द्वारा किया और मौके पर नगर पंचायत सभासद राजेन्द्र यादव,
मनोज कुमार सिंह वा महिला सभासद सुनीता देवी वा समाजवादी युवा नेता परमात्मा यादव जो अधिवक्ता भी हैं फीता काटकर बच्चों का उत्साह वर्धन भी कियाऔर आयोजकों में विकास यादव वा अमित यादव की अहम भूमिका की भी जनता जनार्दन ने भी काफी सराहनीय की
