*जौनपुर महोत्सव में पहुंचे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ*
*1001 नव विवाहित जोड़ों को पुष्प वर्षा कर दिया आशीर्वाद जौनपुर की इमरती की, की प्रशंसा*
अरुण कुमार जायसवाल
जौनपुर महोत्सव के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कड़ी सुरक्षा के बीच महोत्सव में पहुंचे टीडी कॉलेज के छात्र- छत्राओं द्वारा गणेश वंदना की गई।
इस दौरान खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि एक बार आग्रह पर मुख्यमंत्री महोत्सव में आए और उन्होंने प्रमाणित किया कि गरीबों के लिए हमेशा खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने सभी तबके को सरकारी योजनाओं से जोड़ कर सबका विकास किया है। गरीबों को मुख्य धारा से जोड़ने में सरकार हमेशा तत्पर है। अब तक यहां 12 हजार आवास मुहैया कराया गया है।
सीएम योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में आए जनप्रतिनिधियों पार्टी कार्यकर्ताओं और दूर- दराज से आए लोगों के स्वागत का संदेश देते हुए किया। इस दौरान इस 1001 नव विवाहित दंपतियों को प्रदेश सरकार की ओर से ह्रदय से उनका स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से मुझे जुड़ने का अवसर मिला मुझे बहुत खुशी हो रही है। कहा कि 1.86 करोड़ लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना का लाभ देकर प्रदेश सरकार ने उन्हें धुएं व बीमारियों से बचाया है जो उनके लिए तोहफा साबित हुआ है। सभी को सिलिंडर दिया गया। जैसे- जैसे लोग पंजीकरण कराएंगे लाभ मिलता जाएगा।सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव हर गरीब, युवा, किसान और महिला को सभी लाभ दे रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हो या सामूहिक विवाह हो मंगल कामना के साथ सरकार हमेशा खड़ी है। आज तक जौनपुर के विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान अब तक सरकार प्रदेश में चार लाख विवाह करा चुकी है। जो सरकार की बड़ी उपलब्धि है। कोई बेटी बिन ब्याही न रहे। सरकार ने हर गरीब की बेटी की शादी कर एक नया इतिहास रचा है। आज किसी गरीब को अपनी बेटी के हाथ पीले करने के लिए सोचने की आवश्यकता नहीं है सरकार हमेशा हर गरीब के साथ खड़ी है।सीएम योगी ने जौनपुर की प्रसिद्ध इमरती इत्र और दरी की सराहना की। । उन्होंने कहा कि मेहमान आए तो इमरती ही गिफ्ट कीजिए। उसकी मिठास हमेशा उसके जीवन में घुली रहेगी। जौनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जौनपुर को 17 पुलों की सौगात मिली है। मुंगरा बादशाहपुर में बाईपास के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। जफराबाद फ्लाईओवर हो या फोरलेन का कार्य जौनपुर मिर्जापुर बाईपास हो सबका कार्य तेजी से चल रहा है। महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई सोचा था कि 60 करोड़ लोग महाकुंभ में आएंगे, लोग हंसते थे। पूरी नकारात्मकता फैलाई गई। उन्होंने जौनपुर की सराहना करते हुए कहां की जगतगुरु रामभादराचार्य, वैज्ञानिक लालजी सिंह, कीर्ति सिंह, यादवेंद्र दत्त द्विवेदी, दूसरी बार सांसद बने रवि किशन जौनपुर से हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव विवहित जोड़ों पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। सुरक्षा की दृष्टिकोण से चप्पे छपे पर पुलिस के जवान तैनात थे। मुख्यमंत्री के आने जानेके रास्ते को पूरी तरह से खाली करा लिया गया था।
