*गुमशुदा की तलाश में थके हारे परिजनों ने सिगरामऊ थाने में कराई गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज*
शिवपूजन मिश्रा
सिगरामऊ थाना क्षेत्र के सिगरामऊ बाजार निवासी गुरु प्रसाद सोनी पुत्र रामनाथ सोनी बीते बुधवार शाम 7:00 बजे से बिना घर वालों को बताएं या बिना सूचित किए कहीं चले गए हैं। और आज तक घर नहीं लौटे हैं। उनके परिजन तीन दिनों से काफी खोजबीन करके परेशान हो गए हैं। फिर भी उनका कहीं पता नहीं चल सका, उनके पास ना तो मोबाइल है, और न आधार कार्ड । संपर्क करने का कोई भी जरिया उनके पास नहीं है। उनके पुत्र सोनू सोनी ने बताया कि हम लोग चारों तरफ ढूंढ कर हैरान हो गए परंतु कहीं पता नहीं चला किसी अनहोनी के भय से स्थानीय थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दिए हैं। अगर किसी महान भाव को पता चले तो सिगरामऊ थाने को सूचित करने की कृपा करें।