*रील बनाने के चक्कर में सई नदी में डूबने से दो नवयुवकों ने गवाई जान*

*रील बनाने के चक्कर में सई नदी में डूबने से दो नवयुवकों ने गवाई जान*
माता चरण पांडे


बक्सा थाना क्षेत्र क्षेत्र के रीठी गांव निवासी दो युवक गड़रहा घाट पर सई नदी में नहाते समय डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार दोपहर अभिनव18 वर्ष और साहिल 20 वर्ष अपने दोस्त विशाल सोनी के साथ गढ़ा सेनी गांव आए तथा क्रिकेट खेलने चले गए क्रिकेट खेलने के बाद सई नदी के उक्त घाट पर नहाने चले गए जहां वे दोनों यूट्यूब के लिए रील बनाने लगे विशाल ने बताया कि, अभिनव और साहिल ने उसे नदी किनारे पर खड़े होकर वीडियो बनाने को कहा। एक बार दोनों नदी पार कर वापस आ गए। परंतु दूसरी बार जब वे दोनों नदी में गए तो कुछ दूरी जाने के बाद दोनों दोस्त डूबने लगे । दोस्त विशाल ने बताया कि किनारे पर कुछ लोग खड़े थे जो कुछ नहीं कर पाए गांव निवासी सुनील कनौजिया ने नदी में छलांग लगाते हुए अभिनव को किसी तरह बाहर निकाले, बाहर निकालने के बाद उसकी सांस चल रही थी जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। दोबारा नदी में कूद कर सुनील कनौजिया ने साहिल को भी बाहर निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची बक्सा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *