*जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज*
*******”*****************
शिवपूजन मिश्रा
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के पूरा मुकुंद गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई वहीं मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । आपको बता दें जमीनी विवाद को लेकर पूरा मुकुंद गांव में दो पक्षों मेंजमकर झड़प हुई ,हिंसक झड़प के वीडियो में कुछ लोग एक महिला को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दूसरे पक्ष के युवक भी दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित महिला ने मौके पर मौजूद लोगों से वीडियो बनाने की बात कही, जिसके बाद आरोपी मारपीट करते हुए वहां से भाग गए। उक्त गांव निवासी पीड़िता विजय लक्ष्मी मौर्य पत्नी जयप्रकाश मौर्य की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बदलापुर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि प्रार्थिनी की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आप भी सुने क्षेत्राधिकारी बदलापुर प्रतिमा वर्मा क्या कह रही है ।