बदलापुर तहसील क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतो, शिक्षण संस्थानों में खूब धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस दिवस
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.in बदलापुर*

बदलापुर तहसील क्षेत्र के आसपास की विभिन्न ग्राम ग्राम पंचायतो, शिक्षण संस्थाओं में बड़े धूमधाम से76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजा फहराया गया

,ग्राम पंचायत डड़ारी मे ग्राम प्रधान दिनेश मिश्रा, महमूदपुर में ग्राम प्रधान संजय सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र महमूदपुर ,कंपोजिट विद्यालय जगदीशपुर सहित कई जगहों पर देश की आन बान शान तिरंगा ध्वज फहराया ।

उसी क्रम में जमऊपट्टी ग्राम पंचायत में वरिष्ठ अधिवक्ता बिंदेश्वरी शर्मा तथा प्राथमिक विद्यालय जमऊपट्टी में ग्राम प्रधान लालदेव यादव व प्रधानाध्यापक कमलेश उपाध्याय, प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर में विधायक प्रतिनिधि गिरीश चंद्र मिश्रा तथा पूर्व प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रताप सिंह (फौजी) मेढा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक समरजीत तिवारी व पूर्व प्रधान राकेश तिवारी,

ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद के साथ, तथा डॉ अभय जीत मिश्रा इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानाचार्य (श्री कृष्ण इंटर कॉलेज )गजराज तिवारी, तथा प्रधानाचार्य राजेश कुमार द्विवेदी, गजेन्द्रपुर में समरनाथ पांडे एडवोकेट मुंबई हाई कोर्ट, तथा प्रधानाचार्य शिव प्रकाश तिवारी के साथ प्रबंधक राणा प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया

, इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं में मुख्य रूप से सहायक अध्यापक प्रदीप सरोज, संतोष शुक्ला, प्रधानाध्यापक पुष्पा गुप्ता, संगीता शुक्ला, बृजेश मिश्रा बड़े बाबू ,सुरेश तिवारी, संजय तिवारी ,शिवप्रसाद सिंह बड़े बाबू,

ग्राम रोजगार सेवक संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा सहित आदि गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन फिरोजपुर में उदयभान मौर्या, मेढा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक समरजीत तिवारी, डॉक्टर अभय जीत मिश्र इंटर कॉलेज में शैलेश तिवारी उर्फ प्रचुर तिवारी, व पूजा मौर्य तथा गजेन्द्रपुर में शैलेश तिवारी उर्फ प्रचुर तिवारी के साथ छात्रा आकांक्षा सिंह व स्वाती पाल ने किया। छात्रों की प्रस्तुति बेमिसाल रही।
Post Views: 232