*प्रतापगढ़/50 हजार का इनामी बदमाश नागपुर से गिरफ्तार फर्जी पुलिसकर्मी बनकर जेवरात लूटने का आरोप, 15 सोने की चेन बरामद*

*प्रतापगढ़/50 हजार का इनामी बदमाश नागपुर से गिरफ्तार फर्जी पुलिसकर्मी बनकर जेवरात लूटने का आरोप, 15 सोने की चेन बरामद*

 

लखनऊ एसटीएफ और प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को नागपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी सालिग उर्फ रेहान ईरानी ने नवंबर में प्रतापगढ़ के घंटाघर चौक पर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर एक व्यक्ति से जेवरात से भरा बैग लूट लिया था।27 वर्षीय आरोपी भोपाल के अमन कालोनी ईरानी डेरा का रहने वाला है। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे नागपुर के क्राइम ब्रांच यूनिट 5 से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से लूट की 15 सोने की चेन, दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन रियलमी और सैमसंग और दो ट्रॉली बैग बरामद किए गए हैं।पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज ने इस शातिर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। यह गिरफ्तारी प्रतापगढ़ पुलिस और लखनऊ एसटीएफ के संयुक्त अभियान का परिणाम है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *