*प्रतापगढ़/नगर पंचायत ढकवा में लगा किसान रजिस्ट्री शिविर,एक किसान की हुई केवाईसी सैकड़ो लौटे मायूस*
नगर पंचायत ढकवा कार्यालय में बुधवार की सुबह दस बजे एग्री स्टैक डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्री कल्चर योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ो की तादात में किसान पहुँचे ।
जिसमें तकनीकी खामियों के कारण सिर्फ एक किसान विजय प्रकाश शर्मा की ई केवाईसी पूरी हुई। शिविर में आए हुए सैकड़ो किसानों को मायूस होकर वापस लौटना पडा ।
फार्मर रजिस्ट्री के लिए कृषि और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बताया कि 31 दिसंबर तक सभी की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा किया जाएगा। इस प्रक्रिया को लेकर किसानों को अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई।विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिन किसानों का ई-केवाईसी और फॉर्मर रजिस्ट्री फीडिंग 31 दिसंबर तक पूरी नहीं होती तो उन्हें नए साल में किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा। और संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया। किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री व ई केवाईसी सहज जन सेवा केंद्रों पर भी हो सकती है। वहां भी किसान करा सकते हैं । इस अवसर पर लेखपाल सौरभ चौरसिया, महेश ,शंकर पटेल किसान अशोक सिंह,दिनेश रजक ,अली अहमद मौजूद रहे।
