नगर पंचायत कोइरीपुर में बड़े धूम धाम से किया गया विदाई
जिला संवाददाता शुभम् कौशल
चांदा, कोइरीपुर :
आपको बताते चलें नगर पंचायत कोइरीपुर में सजाए गए माता के पंडाल को दशमी के दिन किया गया माता की विदाई , गाजे बाजे के साथ डी .जे की गुजी मधुर आवाज सभी भक्त जय माता दी के लगा रहे थे नारे ,सभी
व्यापारी बंधु दुकान बंद करके माता की सोभा यात्रा में शामिल हुए ।
चौकी प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा जी सुरक्षा बलो के साथ शोभा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की बाग डोर संभालते हुए सफलता पूर्वक निर्वाह किए और शोभा यात्रा को गति प्रदान किए।।