*बदलापुर खुर्द चौराहे पर दुर्गा पूजा की धूम, मां की प्रतिमा देख हर्षित हुए भक्त* 

*बदलापुर खुर्द चौराहे पर दुर्गा पूजा की धूम, मां की प्रतिमा देख हर्षित हुए भक्त*

 

शिवपूजन मिश्रा

संवाददाता -तीखी आवाज़ 24.com बदलापुर, जौनपुर

*बदलापुर* शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आदर्श दुर्गा पूजा समिति बदलापुर खुर्द में पूरे धूमधाम एवं भक्ति भाव से दुर्गा पूजा का पर्व मनाया जा रहा है |इस मौके पर समिति द्वारा बदलापुर खुर्द चौराहे पर दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ भक्ति उपासना की जा रही है |शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर पूरे गांव का माहौल भक्ति मय हो उठा है| सुबह से शाम तक माता के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है |लोग पूरे भक्ति भाव से शक्ति की भक्ति में लीन है |बदलापुर खुर्द चौराहे पर विराजी मां दुर्गा की प्रतिमा बरबस ही अपनी और आकर्षित कर रही है |प्रतिदिन यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है| समिति द्वारा मां दुर्गा के पंडाल को भव्य तरीके से सजाया गया है |मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसका समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है|

इस हेतु -अखिलेश चंद्र शुक्ला, संदीप कुमार शुक्ला, प्रेम शर्मा (रिपोर्टर) पंडित गुप्तेश्वर नाथ शुक्ला, बप्पी सिंह, विकास सेठ, राहुल सेठ, शुभम जायसवाल, मोती सेठ ,ग्राम प्रधान• चौधरी रजक, डॉ. सोनू, डॉ. जे. एल शर्मा, जमुना प्रसाद, पंडित• जय प्रकाश तिवारी,मुक्तेश्वर नाथ शुक्ला ,सुनील गुप्ता, सुनील पंडा, नन्हकऊ चौबे, बैजनाथ मौर्य, राजेश खरवार सहित काफी संख्या में माता भक्त सेवा भाव से सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *