*आटो पार्ट लेने जा रहे युवक की हुई दर्दनाक मौत*
प्रेम शर्मा
रिपोर्टर -तीखी आवाज़ 24.in शाहगंज

शाहगंज में टैंपो का ऑटो पार्ट लेने जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई| युवक बुधवार को अपनी टैंपो बनवाने के लिए खुटहन बाजार गया था| टैंपो का पार्ट लेने के लिए वह दुकान से जैसे ही शाहगंज जाने के लिए निकला एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी और युवक सड़क पर गिर गया |सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल जौनपुर लेकर भागे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई |
आपको बता दें कि खुटहन थाना क्षेत्र अशरफगढ़ ग्राम सभा सुल्तानपुर गांव के पुट्टू यादव 45 वर्ष बुधवार दोपहर गाड़ी बनवाने के लिए घर से खुटहन बाजार गए |जहाँ गैराज वाले ने कहा की सामान बाहर से लाना पड़ेगा वह जैसे ही दुकान से बाहर निकल कर सड़क पर आए तभी एक बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी टक्कर लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े और बाइक सवार अपनी बाइक लेकर फरार हो गया |परिजनों ने बताया कि जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली उन्हें लेकर जिला अस्पताल जौनपुर गए जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया और कुछ घंटे के बाद मृत घोषित कर दिया |डॉक्टरों ने बताया कि उनके दिमाग में गहरी चोट लग गई और वह कोमा में चले गए हमने बहुत कोशिश की लेकिन हम बचा नहीं पाए| युवक आटो चला कर अपने परिवार का गुजारा करता था और वह एक पैर से विकलांग भी था|